---Advertisement---

Ajinkya Rahane KKR Captain, IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का बड़ा फैसला अजिंक्या रहाणे को दी कप्तानी और , इसको बनाया उपकप्तान

By IPL NEWS 18

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Ajinkya Rahane KKR Captain, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 होने से पहले ही कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स अपने फेन्स को दिया चौकाने वाला फैसला कोलकाता ने होने वाले आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे के हाथो में सौंप दी है और साथ ही उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को बनाया गया है

Ajinkya Rahane KKR Captain, IPL 2025:

इस बार होने वाले आईपीएल 2025 में केकेआर ने अपनी टीम का कप्तान बदल दिया है पिछले आईपीएल 2024 सीजन में श्रेयस अय्यर के हाथो में केकेआर की कप्तानी थी जो इस बार छिन ली गई है और इस बार आईपीएल 2025 की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथो में केकेआर ने देदी है और उपकप्तानी वेंकटेश अय्यर को सौंप दी गई है

केकेआर टीम की तोर से अजिंक्य रहाणे (IPL 2025) को 9वा कप्तान बनाया गया है इससे पूर्व में सौरव गांगुली (27 मैच), ब्रेंडन मैक्कुल (13 मैच), गौतम गंभीर (122 मैच), जैक्स कैलिस (2 मैच),  दिनेश कार्तिक (37 मैच), इयोन मॉर्गन (24 मैच), श्रेयस अय्यर (29 मैच) और नीतीश राणा (14 मैच) की इनके द्वारा केकेआर टीम की कप्तानी की गई थी

केकेआर ने रहाणे को कितने करोड़ में ख़रीदा

अजिंक्या रहाणे ने लास्ट सीजन आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग (CSK)की और से आईपीएल के मैच खेले थे और फिर फ्रेंचाइजी ने उनको रिलीज कर दिया था तथा मेगाऑक्शन 2025 में उनकी बेस प्राइस के साथ कोलकाता नाईट राइडर्स 1.50 करोड़ में खरीद कर कोलकाता टीम आईपीएल 2025 के लिए टीम में शाम्मिल कर लिया गया और साथ ही अजिंक्या को आईपीएल 2025 होने से पहले ही टीम का कप्तान बना दिया गया वहीअजिंक्या रहाणे ने अब तक आईपीएल में कुल 185 मैच खेले है जिसमे उनकी औसतन रन रेट 30.14 से कुल रन 4642 बने और साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 123.42 रहा और उनके द्वारा 2 शतक और 30 अर्धशतक बनाये गए है

और वही वेंकटेश अय्यर पिछले काफी समय से कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ बने हुवे है और पिछले सीजन आईपीएल 2024 में वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया था परन्तु इस आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने अपनी टीम में सबसे महंगे खिलाडी के तोर पर लिया गया है जिसमे वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ की बोली से टीम में शामिल किया गया था

श्रेयस की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी केकेआर

आईपीएल के लास्ट सीजन 2024 में श्रेयस ने कप्तानी की कमान सम्भाली हुई थी और श्रेयस की कप्तानी में लास्ट आईपीएल 2024 में कोलकाता के द्वारा आईपीएल का सीजन अपने नाम किया था फिर भी टीम ने रिलीज कर दिया और पंजाब किंग ने श्रेयस को 26.75 करोड़ और साथ ही केकेआर के द्वारा आईपीएल में कुल 3 सीजन अपने नाम किये गए है

IPL 2025 के लिए कोलकाता का स्क्वॉड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), सुनील नरेन  रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनीत सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

1 thought on “Ajinkya Rahane KKR Captain, IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स का बड़ा फैसला अजिंक्या रहाणे को दी कप्तानी और , इसको बनाया उपकप्तान”

Leave a Comment