---Advertisement---

ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के लिए एक और शानदार न्यूज़…ICC चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में बहार हो सकता है ये कीवी प्लेयर

By IPL NEWS 18

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के मध्य 9 मार्च को ICC चैम्पियन ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जायेगा परन्तु इसी बीच एक खबर आ रही है की कीवी प्लेयर्स मेंट हेनरी नहीं खेल पाते है तो मेट हेनरी की जगह प्लेइंग इलेवन में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब डफी को खेलाया जा सकता है और डफी ने अब तक इचछ चैम्पियन ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला है

और भारतीय टीम ने सेमीफइनल में आस्ट्रेलिया टीम को 4 विकेटों से करारी मात देकर फाइनल में जगह बनाई है और वही न्यूजीलैंड टीम ने साऊथ अफ्रीका को 50 रनो से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया है और इन दोनों टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा

कीवी टीम की फाइनल मैच से पहले टेंशन बड़ी

ICC चैम्पियन ट्रॉफी में कीवी टीम की अब मुश्किल बढ़ चुकी है क्योकि जाव न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही थी तब उनके तेज़ गेंदबाज मेंट हेनरी को कंधे पर चोट लगी थी जब मेंट हेनरी साऊथ अफ्रीका के विकेटकीपर हेनरीक क्लासेन का कैच लेने के कारण हेनरी के कधे में चोट आई है तो ये थोड़ा मुश्किल मामला है कीवी टीम के लिए परन्तु हेनरी के चोटिल होने के बाद साऊथ अफ्रीका के दो ओवर भी किये गए थे

लेकिन अभी तक मेंट हेनरी की चोट को लेकर कीसी को कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं है परन्तु उनके हेड कोच गेरी स्टीड के द्वारा कहा गया है की मेंट हेनरी को लेकर अभी लास्ट 48 घंटो से कोई प्रॉपर जानकारी नहीं है
गेरी स्टीड के द्वारा कहा गया है की हमारी टीम के लिए से खुसखबरी है की वो साऊथ अफ्रीका मैच में वासप आकर मैदान में दो ओवर भी किये है और हमारी और से उनके कंधे के लिए स्कैन और सारी हेल्थ असेसमेंट चीजे करवाई गई एंव हमारी और से उसको पूरा सपोर्ट दिया जायेगा फिट होने के लिए परन्तु अभी तक स्थित असमंजस्य की बनी हुई है क्योकि हेनरी के कंधे हमे अभी तक तेज़ दर्द होने के कारण कोई स्पस्टीकरण नहीं है खेलने को लेकर पर हमारी दुआ यही है की वो इचछ चैम्पियन ट्रॉफी का फाइनल मैच खेले

इस बार ICC चैम्पियन ट्रॉफी में मेंट हेनरी ने क्या कमाल की गेंदबाजी की है मेंट हेनरी ने अच्छी तक इस टूर्नामेंट में 16 .70 की औसत से 10 विकेट लेकर कीवी टीम को सफलता दिलाई है और वही हेनरी ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 5 विकेट लिए थे और फाइनल मुकाबले में यदि नहीं खेलते है तो भारत के लिए ये

… तो इस गेंदबाज को मिलेगी जगह?

इस बार ICC चैम्पियन ट्रॉफी में मेंट हेनरी चोट के कारण नहीं खेलते है तो उनकी जगह प्लेंइग इलेवन में तेज गेंदबाद जैकब को लिया जा सकता है हालाँकि उनोने अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं खेला है पर चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में आयोजित त्रिकोणीय सीरीज में 48 रन देकर एक विकेट लिया है

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:

मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, काइल जेमिसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Posts

Leave a Comment