IND vs AUS CT 2025: कल (4 मार्च ) दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफइनल का मुकाबला हुआ जिसमे भारत ने आस्ट्रेलियाई टीम को 4 विकेटों से करारी मात देकर भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले के लिए जगह पक्की बनाई है तथा इस दुबई के स्टेडियम में भारत की क्रिकेट टीम के कई रिकार्ड्स की झड़ी लगी है
और वही आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमे आस्ट्रेलिया टीम ने कड़ी मसकत करते हुवे 264 रनो का टारगेट 50 ओवरों में भारतीय टीम के खिलाफ खड़ा किया जिसमे भारतीय टीम ने टारगेट को चेंज करते हुवे 11 गेंदे पहले ही भारत ने मुकाबले को अपने पक्ष में कर लिया था और जहा गेंदबाजी के तोर पर मोहमद शमी ने 3 ,वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और हार्दिक पंड्या- अक्षर पटेल को 1-1 विकेट झटकने का मौका मिला वही दूसरी और बल्लेबाजी के तौर पर कोहली ने 84 रन बना कर मैच को अपने काबू में ले लिया था और कोहली ने फिर साबित कर दिया की मेरे को रन चेज मास्टर क्यों कहा जाता है जो कल दुबई में आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कर दिखाया वही दूसरे भारतीय बल्लेबाजों ने रोहित शर्मा ने (28), शुभमन गिल (8), अक्षर पलेट (27), श्रेयस अय्यर (45 ), हार्दिक पंड्या (28), केएल राहुल (42 नाबाद) रह कर भारतीय टीम को 11 गेंदे पहले ही इस मुकाबले को जीता कर फाइनल में जगह सुनिश्चित की है
और इस मैच में भारतीय टीम के कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम किये है जिसमे प्रमुख तौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में रिकार्ड्स की झड़ी लगाई है तथा भारतीय टीम अब तक नौ में से पांच संस्करणों में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है, भारतीय टीम के बाद वेस्टइंडीज (3 फाइनल) का नंबर आता है. आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ ICC ODI टूर्नामेंट नॉकऑउट मैचों में भारतीय टीम ने रन चेज करने में भी सफलता पाई है जिसके तौर पर कल दुबई स्टेडियम में 265 रनो का टारगेट चेज किया ये भी एक बड़ा रिकॉर्ड है लास्ट बार भारतीय टीम ने अहमदाबाद में CWC 2011 क्वाटर फ़ाइनल में भी 261 रनो का टारगेट हिट किया था
रोहित शर्मा चारों ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान के रूप में चुने गए है
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023)
ODI वर्ल्ड कप (2023)
T20 वर्ल्ड कप (2024)
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी (2025)
-किसी एक वेन्यू पर बिना हारे सबसे ज्यादा वनडे जीत
10 – न्यूजीलैंड, डुनेडिन
9 – भारत, दुबई (10 मैच, 1 बराबर)
7 – भारत, इंदौर
7 – पाकिस्तान, हैदराबाद (नियाज स्टेडियम, पाकिस्तान)
चैम्पियंस ट्रॉफी नॉकआउट में IND vs AUS
44 रन से जीता, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
20 रन से जीता, नैरोबी, 2000 क्वार्टर फाइनल
4 विकेट से जीता, दुबई, 2025 सेमीफाइनल
चैम्पियंस ट्रॉफी नॉकआउट में सबसे सबड़ा टारगेट चेज
282 – साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड, ढाका, 1998 क्वार्टर फाइनल
265 – न्यूजीलैंड vs भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
265 – भारत vs बांग्लादेश, एजबेस्टन, 2017 2017 सेमीफाइनल
265 – भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2025 सेमीफाइनल
ICC ODI टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
10 – सचिन तेंदुलकर
8 – ग्लेन मैकग्राथ
8 – रोहित शर्मा
7 – विराट कोहली
कोहली को चेज मास्टर किस लिए कहा जाता है
विराट कोहली के इस ICC चैम्पियन ट्रॉफी में अब तक कुल 746 रन बनाये है जबकि ICC इवेंट में विराट कोहली के द्वारा 50 प्लस का स्कोर 24 बार हिट किया है जो की सबसे अविश्वनीय रिकॉर्ड है पुरे विश्व में और विराट का चैम्पियन ट्रॉफी में अब तक 50 प्लस स्कोर 7 बार हिट किया है जो ये सबसे ज्यादा स्कोर है पुरे विश्व क्रिकेट जगत में और वहीं उनके नाम कुल 336 कैच हो गए हैं जो की ये भी रिकॉर्ड सबसे सर्वाधिक है तथा विराट कोहली कल के मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी मिला है जो की विराट को ICC मुकाबलों में अब तक 15 मैन ऑफ़ द मैच मिल चूका है और यह रिकॉर्ड भी विराट के नाम ही है एंव इन रिकॉर्ड से अब आपको पता लग गया होगा विराट को रन चेंज मशीन क्यों कहा जाता है