इस बार आईपीएल 2025 में 18वा सीजन 22 मार्च को केकेआर और बेंगलुरु के मध्य खेला जायेगा वही आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जायेगा और और दुनिया की ये सबसे बड़ी T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से जानी जाती है और इस आईपीएल लीग में हमेशा नयी प्रतिभा को देखने को मौका मिलता है क्योकि आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां हमेशा नए प्लेयर्स को मौका दिया जाता है उनके टेलेंट को आगे लाने के लिए एंव अब तक आईपीएल सीजन में लगतार गेंदबाजी का जलवा किसका बरकरार है आइये जानते है और आईपीएल में हमेशा किसी ही प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन देखने को भी मिलता है पर ऐसे कम ही खिलाडी है जो अपनी प्रदर्शन को लगातार बनाये हुवे है
आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर
- युजवेंद्र चहल
- पियूष चावला
- ड्वेन ब्रावो
- भुवनेश्वर कुमार
- रविचंद्रन अश्विन
1. युजवेंद्र चहल
अभी तक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा स्पिनर बॉलर का कमाल देखने को मिला है वही आईपीएल सीजन में सबसे हाईएस्ट विकेट लेने वाले स्पिनर बॉलर युजवेंद्र चहल का नाम टॉप वन पर है जहां युजवेंद्र ने अभी तक आईपीएल में कुल 160 मैच खेले है और 22.45 के औसत से 205 विकेट अपने नाम किये है और चहल के नाम कुछ अच्छे रिकार्ड्स भी उनके नाम है चहल ने एक बार आईपीएल में 5 विकेट एक मैच में और 6 मुकाबलों में 4-4 विकेट का रिकॉर्ड भी अपने नाम हांसिल किया है और आईपीएल 2024 (IPL 2025) में युजवेंद्र चहल ने राजस्थान टीम से उनोने अपनी बॉलिंग का जादू दिखाया और इस बार आईपीएल २०२५ (IPL 2025) में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग की और से अपना जलवा बरकरार रखेंगे
2. पियूष चावला
आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने में दूसरा नाम आता है तो फिर उनका नाम पीयूष चावला कहा जाता है परतु इस बार होने वाले IPL 2025 के लिए पियूष चावला मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे उनकी बेस प्राइस 50 लाख रखी गई थी परन्तु इस बार किसी फ्रेंचाइजिज ने पियूष चावला की और रूख नहीं किया लास्ट आईपीएल 2024 में पियूष चावला ने मुंबई इंडियन की तरफ से अपनी बॉलिंग का जादू दिखाया था पंरतु वो इस आईपीएल 2025 के लिए अनसोल्ड रहे वही बात करे पियूष चावला की तो पीयूष चावला ने अभी तक कुल 192 मैचों में 26.60 के औसत से 192 विकेट अपने नाम किये है और पीयूष चावला के नाम दो मुकाबलों में चार-चार विकेट लेने का नाम भी आता है
3. ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो की आईपीएल सीजन में बात करे तो ड्वेन ब्रावो लम्बे समय से चेन्नई सुपर किंग टीम के साथ जुड़े रहे उनोने चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया आईपीएल 2024 में ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग टीम के बॉलिंग कोच के तोर पर उनोने अपना रोल निभाया और अभी ड्वेन ब्रावो ने सभी क्रिकेट फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था और इस बार आईपीएल 2025 में ड्वेन ब्रावो को केकेआर टीम के लिए मेंटॉर के रूप में गौतम गंभीर की जगह अपना योगदान देंगे वही ड्वेन ब्रावो ने अभी तक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के नाम पर उनका तीसरा पायदान मिला है और जहां ड्वेन ब्रावो ने कुल 161 मैच खेले जिसमें वह 23.82 के औसत से 183 विकेट में सफलता पाई है
4. भुवनेश्वर कुमार
इस खिलाडी की बात करे तो इसने आईपीएल सीजन में बॉलिंग के तोर पर नयी और पुरानी गेंद से हमेशा बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान किया है उनका आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के नाम पर उनको आईपीएल सीजन में चौथा पायदान कायम है एंव भुवनेश्वर कुमार ने अभी तक टोटल 176 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह 27.23 के औसत से 181 विकेट अपने नाम किये है और आईपीएल 2024 में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बॉलिंग का जादू सनराइजर्स हैदराबाद टीम से दिखाया था और भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ 11 सालो से जुड़े हुवे थे परन्तु इस बार बेंगलुरु टीम ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ में ख़रीदर अपनी टीम में शामिल कर लिया है
5. रविचंद्रन अश्विन
इस खिलाडी की बात तो बात ही अलग है रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करिअर में अब तक 212 आईपीएल मुकाबलों में 29.82 के औसत से 180 विकेट लेकर आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने में पांचवे पायदान पर काबिल है रविचंद्रन अश्विन को खासकर स्पिनर बॉलर के रूप में जाना जाता है और इस बार आईपीएल 2025 में रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स टीम की और से अपनी बॉलिंग का रवैया दिखाएंगे