IPL 2025 की शुरुआत होने से पहले ही LSG की टेशन बढ़ गई है क्योकि इस तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 होने से पहले ही टीम हाहंकार मचा दिया है और इधर भारतीय टीम ने ICC चैम्पियन ट्रॉफी को 11 साल बाद अपने नाम किया है और अब सारे क्रिकेट प्रेमियों की प्यारी-प्यारी नज़रे आईपीएल 2025 पर अटकी है जिसका पहला मुकाबला 22 मार्च को केकेआर बनाम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के मध्य खेला जायेगा
परतुं हमे इस बात का दुःख है की LSG टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है क्योकि LSG टीम के तेज और धांसू बॉलर मयंक यादव आईपीएल 2025 के हाफ सीजन तक बाहर हो सकते है क्योकि मयंक यादव ने बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी गेंदबाजी से अभ्यास करना शुरू कर दिया है और उनको बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में डेब्यू के टाइम उनकी कमर से चोटिल होने से वो अभी तक मैदानी क्रिकेट से दूर है एंव उनके द्वारा अब अभ्यास करने शुरू कर दिए गए है तो कई ना कई वो चोटिल अवस्था से उभरने की कोशिस कर रहे हैऔर BCCI द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक नोट जारी नहीं किया गया है की मयंक यादव आईपीएल 2025 के लिए LSG टीम में शामिल होंगे परन्तु यदि मयंक यादव बॉलिंग वर्कलोड बढ़ाने के साथ-साथ सभी फिटनेस पैरामीटर्स पर अपना पूरा ध्यान देते है और पूरा करते है तो वो हाफ सीजन में LSG टीम के लिए खेल सकते है
कौन है मयंक यादव
मयंक यादव भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज है जिनका डेब्यू बांग्लादेश के खिलाफ 2024 में T20 अंतरास्ट्रीय मैच में हुआ एंव मयंक की जन्मभूमि दिल्ली में 17 जून 2002 जन्म हुआ और हाल ही में आईपीएल 2024 से 2025 तक लखनऊ सुपर जॉइंट टीम में शामिल है
LSG को लगा तगड़ा झटका
यदि इस बार मयंक यादव आईपीएल 2025 में LSG टीम के लिए नहीं खेलते है तो टीम को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है क्योकि मयंक एक तेज बॉलर है और ऊपर से मयंक को आईपीएल 2024 में उनकी बेस प्राइस 20 लाख में लिया गया था परन्तु इस आईपीएल 2025 सीधा करोड़पति बनने का शोभाग्य प्राप्त हुआ है जिसमे मयंक को LSG फ्रेंचाइजीज ने 11 करोड़ में अपनी टीम में रिटेन किया है क्योकि मयंक में अपनी बॉलिंग से सबको प्रभावित कर दिया था जब मयंक 150 की रफ्तार से लास्ट सीजन में बॉलिंग करी तो उनको प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था और मयंक ने बॉलिंग से अपना इतना रुतबा जमा दिया की नेशनल सिलेक्टरों को भी नेशनल टीम में शामिल करने को मजबूर कर दिया और मयंक ने नेशनल लेवल पर डेब्यू बहुत जल्द ही किया पर वो उतना खेल नहीं पाए क्योकि उनको कमर से चोटिल होना पड़ा और वो अभी काफी टाइम से मैदानी क्रिकेट से दूर है
लंबे समय से मैदान से दूर
मयंक यादव का साला किस्मत इतना खराब है की उनको आईपीएल 2024 में साइड स्ट्रेन के कारण 4 मैच ही खेल पाए और जबकि उनको 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था एंव मयंक यादव ने लास्ट ईयर बांग्लादेश के खिलाफ T20 में अपना डेब्यू कर उनको वापस रिहैब में लौटना पड़ा क्योकि उनको कमर में से चोट लग गई और मयंक लास्ट ईयर अक्टूम्बर से मैदानी क्रिकेट से दुरी बनाई हुई है