IPL 2025 में मुंबई इंडियंस टीम में के लिए खुशी की लहर शाह गई है वही आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होने वाला है और इधर भारतीय टीम ICC चैम्पियन ट्रॉफी से बस एक कदम दूर है जिसका फाइनल आज 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में होगा एंव चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल कम्प्लीट होते ही सारे प्लेयर्स आईपीएल की और अपनी टीमों में रूख करेंगे और सारी फ्रेंचाइजीज अपने दमख़म के साथ आईपीएल 2025 खेलने को 22 मार्च से आ रही है परन्तु इसी बीच मुंबई इंडियंस टीम के लिए कुछ एक बहुत बड़ा फेरबदल देखने को मिला है आइये इसकी सम्पूर्ण जानकारी जानते है
मुंबई इंडियंस ने क्यों लिया कॉर्बिन बॉश को टीम में
इस बार आईपीएल 2025 का आगाज होने वाला है आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च से स्टार्ट होगा और आईपीएल की सारी फ्रेंचाइजीज अपनी टीमों को अभ्यास के लास्ट स्टेज में है और आईपीएल के दिग्गज प्लेयर्स का रूख भी जल्द ही होने वाला है क्योकि भारत बनाम न्यूजीलैंड के मध्य आज ICC चैम्पियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला होगा फिर दिग्गजों का रुख आईपीएल 2025 की और होगा परन्तु इसी बीच मुंबई इंडियंस टीम को लेकर एक बहुत बड़ी न्यूज़ सामने आ रही है की मुंबई इंडियंस टीम ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किया है जिसमे बदलाव के तोर पर अफ्रीका के पेसर कॉर्बिन बॉश की एंट्री हुई है पेसर कॉर्बिन बॉश को किसी भी फ्रेंचाइजीज के द्वारा मेगा ऑक्शन में नहीं लिया गया था हालाँकि मुंबई इंडियंस टीम ने उनको रिप्लेसमेंट के कारण टीम में शामिल किया है
मुंबई इंडियंस टीम ने कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के ही लिजाड विलियम्स की जगह उनको रिप्लेसमेंट किया गया है क्योकि ही लिजाड विलियम्स आईपीएल 2025 होने से पहले चोटिल होने के कारण उनको टीम से बाहर होना पड़ा इसलिए कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस टीम के लिए उनको मौका मिल गया और कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के दौरान खेलते है कॉर्बिन बॉश मुंबई टीम के लिए पुरे जोरो सोरो के साथ खेलने को तैयार है
बॉलिंग ऑलराउंडर हैं कॉर्बिन बॉश
कॉर्बिन बॉश की बात करे तो वो साऊथ अफ्रीका के आल राउंडर प्लेयर्स के तौर पर आते है और एक अच्छे बॉलर होने के नाते कॉर्बिन बॉश ने अपने टेस्ट करिअर में पहली ही गेंद पर विकेट लेकर अपना प्रदर्शन दिखाया कॉर्बिन बॉश ने अब तक साउथ अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट और 2 वनडे मैच में मैदान पर उतरे हैं। इसके अलावा उन्हें 86 टी20 मुकाबलों का लम्बा अनुभव है कॉर्बिन बॉश जब भी खेले हमेशा अपनी टीम के लिए विकेटों का पतन किया है कॉर्बिन बॉश ने साउथ अफ्रीका की टीम में लास्ट ईयर दिसम्बर में अपना डेब्यू क्रिकेट मैच में 30 साल की उम्र में शुरुआत की है और कॉर्बिन बॉश को ICC चैम्पियन ट्रॉफी में एनरिक नॉर्खिया की जगह मौका मिला था परन्तु साउथ अफ्रीका सेमीफइनल में न्यूजीलैंड टीम से हारकर बाहर हो गयी थी
कॉर्बिन बॉश की आईपीएल करिअर की बात करे तो मुंबई इंडियस टीम से पहले राज्थान रॉयल टीम से जुड़े हुवे थे हालाँकि कॉर्बिन बॉश अभी तक आईपीएल में डेब्यू नहीं हुआ है क्योकि कॉर्बिन बॉश जब राजस्थान टीम में थे तो उनके द्वारा नेट प्रेक्टिस का अभ्यास लगातार टीम मैनेजमनेट ने जारी रखवाया और कॉर्बिन बॉश का T20 कॅरिअर में 86 मैच खेले और 59 विकेट लिए गए थे और कॉर्बिन बॉश को नाथन कूल्टर नाइल की जगह आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था पर अबकी बार हार्दिक पंड्या की और से मुंबई इंडियंस की कप्तानी की कमान संभाल रखी है तो कॉर्बिन बॉश का आईपीएल में डेब्यू होने की उमीदे लगाई जा रही है