IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स ने KKR के खिलाफ शानदार शुरुआत की। एडेन मार्करम और मिशेल मार्श की जोड़ी ने KKR के गेंदबाजों पर पानी फेर दिया। हालांकि, इसके बाद हर्षित राणा ने एक बेहतरीन गेंद पर उनकी पारी का अंत कर दिया।
कोलकाता: लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना IPL 2025 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से हो रहा है। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने शानदार शुरुआत की। पारी के 10वें ओवर तक लखनऊ का कोई विकेट नहीं गिरा। एडेन मार्करम और मिशेल मार्श की जोड़ी ने KKR के गेंदबाजों पर पानी फेर दिया। हालांकि, 11वें ओवर में हर्षित राणा ने किसी तरह लखनऊ की वापसी कराई।
हर्षित ने वापसी कराई
KKR के लिए 11वें ओवर की जिम्मेदारी हर्षित राणा ने संभाली। इस ओवर की पहली गेंद पर एडेन मार्करम ने कमाल का शॉट खेला। चार रन देने के बाद हर्षित ने शानदार वापसी की। हर्षित ने अगली ही गेंद पर कटर बॉल फेंकी और मार्करम के स्टंप उखाड़ दिए। इस तरह मार्करम मैच में 28 गेंदों पर 47 रन बनाकर खेल से बाहर हो गए। उन्होंने उस पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
मार्करम को आउट करने के बाद हर्षित ने शानदार जश्न भी मनाया। हर्षित ने मार्करम की तरफ इशारा करते हुए उन्हें मैदान से बाहर जाने को कहा। अब देखना यह है कि बोर्ड इस जश्न पर क्या प्रतिक्रिया देता है। हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल में दो बार नोटपैड सेलिब्रेशन करने के लिए दिग्वेश राठी पर जुर्माना लगाया था।
केकेआर की बुरी तरह पिटाई
मैच के पहले 10 ओवर में केकेआर के गेंदबाजों की लखनऊ के ओपनरों ने धज्जियां उड़ा दीं। पहले 10 ओवर में लखनऊ के ओपनरों ने बिना कोई विकेट खोए 95 रन बना दिए। मार्करम ने 26 गेंदों पर 43 रन बनाए। वहीं, मिशेल मार्श भी 48 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, हर्षित राणा ने किसी तरह लखनऊ की टीम को पहला झटका दिया।